दतिया। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन का आगाज किया गया। 24 मार्च से जिसका 5 अप्रैल को दसवें दिन युवा समाजसेवी अनिल कुमार अहिरवार उर्फ भैया भागौर वाले के द्वारा ग्राम काराहाल एवं ग्राम बगेधरी जिला दतिया में 50.50 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री राशन का वितरण किया गया। जिसमें खाद्य सामाग्री राशन में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, मिर्ची पैकेट, धनिया पैकेट, हल्दी पैकेट, गरम मसाला पैकेट, चाय पत्ती पैकेट, नमक पैकेट, 500 ग्राम शक्कर, साबुन आदि प्रति परिवार को वितरित किया गया। खाद्य सामग्री का वितरण सोसल डिस्टेंसिंग रखते हुए, मु?ह पर मास्क लगाकर, सेनेटाइजर से हाथ साफ करके, शासन के नियमानुसार किया गया। वितरण करने में सहयोगी साथी लोकेंद्र नेताजी, अजय कौशिक, पवन जाटव, धीरेंद्र अहिरवार, शिवकुमार परासरी, धमेंद्र लरायटा, सुग्रीभ लमायचा आदि मौजूद रहे। खाद्य सामग्री का वितरण नियम अनुसार किया गया।
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी आंदोलन