जौनिया । कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने मंगलवार को जनपद पंचायत सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहाकि महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो भी आवश्यक जरूरतें हो प्रशासनिक अमला उसकी जानकारी दे। ताकि संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा सके। बैठक में एसडीएम सेंवढ़ा राकेश परमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक ने नगर में चल रही 'साथी हाथ बढ़ाना' मुहीम को हर संभव मदद देने का वादा किया। उन्होंने कहा,कि सेंवढ़ा नगर में कोई भी घर भूखा न सोए इसके लिए अभियान को सफल बनाने के प्रयास किए जाएं। विधायक ने नगर के आश्रमों पर खाद्य सामग्री और मास्क वितरित किए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा,कि यह लड़ाई को हम सब को मिलकर लड़ना है।
विधायक ने बांटे मास्क और खाद्य सामग्री, अधिकारियों की बैठक ली