स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों से कोई पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाएगा

दतिया। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षकों आदि से कहा है कि अधीनस्थ समस्त चिकित्सा संस्थानों में आगामी आदेश तक किसी भी मरीज से कोई पंजीयन शुल्क या अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जाए।