दतिया। वर्तमान में विश्व व्यापी कोराना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथी दवाओं का निःशुल्क वितरण आयुष विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से पंचशील नगर में घर-घर जाकर 9 सदस्यीय संयुक्त दल द्वारा किया गया। उक्त दवा वितरण कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. एके खरे ने कहा, कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के निर्देशानुसर निःशुल्क आयुर्वेदिक/होम्योपैथी दवा का वितरण करने का काम चल रहा है। यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार होगी। इस प्रक्रिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश खटीक के निर्देशन में पीएलव्ही रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक कुमार शाक्य व पीयूष राय का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर मनोज द्विवेदी शिक्षाविद ने संक्रमण से बचाव के लिए प्रदान की जाने वाली दवा वितरण की सराहना की। दवा वितरण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. ए के खरे, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. भारती बाथम, शिक्षविद मनोज द्विवेदी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण दांतरे, पंचकर्म सहायक राजीव कुमार सेन, शशि अहिरवार के साथ ही स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक व पीएलव्ही रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, जवाहरलाल नेहरू युवा मंडल के अशोक कुमार शाक्य, पीयूष राय ने घर-घर जाकर दवा प्रदान करते हुए उपयोग करने आवश्यक परामर्श किया। वहीं हितग्राहियों के प्रश्नों व उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। आयुर्वेद अधिकारी डॉ. भारती बाथम ने दवा वितरण में समाजसेवी व पीएलव्ही साथियों के योगदान को सराहा। उक्त जानकारी डॉ. भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी ने दी।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निःशुल्क दवा वितरण किया