इंदरगढ़। पैसे के आपसी लेनदेन को लेकर इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण 25 पुत्र रामेश्वर सोनी निवासी भडौल ने थाने में आकर बताया, कि रात दस बजे वह अपने घर के बाहर बैठा था। वहीं बॉबी बुदेंला निवासी भड़ौल, भूपेंद्र बुंदेला निवासी कुठौंदा, बलवीर पटवा कुठौंदा और मोनू झा आए। वहीं गाली-गलौज करने लगे। कारण पूछने पर पता चला कि सत्यनारायण के भाई संजू सोनी से आरोपितों का पैसे के लेनदेन को लेकर सोमवार की दोपहर झगड़ा भी हुआ था। उसी को लेकर वे रात में आए और गाली गलौज कर संजू का पता पूछने लगे। इस पर सत्यनारायण ने कहा, कि उसे नहीं पता। इसी बात पर आरोपितों ने सत्यनारायण को जमीन पर पटककर मारपीट शुरू कर दी। जैसे-तैसे सत्यनारायण ने खुद को बचाने का प्रयास कर छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। वहीं बॉबी बुंदेला ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया। सत्यनारायण ने अपनी जान बचाते हुए घर के अंदर घुसकर अपने प्राण बचा लिए। वहीं बाहर देखा तो वहां इंदरगढ़ के धमेंद्र श्रीवास्तव भी आ गया। इसे हाथ में कट्टा था और गालियां देकर बाहर निकलने के लिए कहने लगा। पुलिस ने फरियादी सत्यनारायण सोनी की शिकायत पर बॉबी बुंदेला, मोनू झा, बलवीर पटवा, भूपेंद्र बुंदेला एवं धमेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।
पैसे के विवाद को लेकर की फायरिंग, मामला दर्ज
• ANWAR KHAN