दतिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया ने नगरीय क्षेत्र में बाहर से आए लोगों, गैर बी.पी.एल. कार्डधारी तथा गैर राशन कार्डधारी लोगों एवं पी.डी.एस. वितरण की स्थिति का सर्वे कर खाद्यान्ना वितरण हेतु वार्ड प्रभारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। राजस्व निरीक्षक बाबूलाल कुशवाह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के लिए वाशुदेव एवं हरीश वाजपेयी, वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के लिए राजकुमार यादव एवं संजीव कुमार अग्रवाल, वार्ड 7 एवं 10 के लिए हरीमोहन साहू एवं शंभू खरारे, वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 के लिए संतोष कुशवाह एवं संतोष अहिरवार, वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के लिए अकली खां एवं राजू अहिरवार, वार्ड क्रमांक 15 के लिए उर्मिला चौहान, वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 के लिए मनोज निचरेले एवं राजकुमार सरवरिया, वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 के लिए साधना गर्ग एवं मुन्नाा कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 3 एवं 23 के लिए आनंद ताम्बे, वार्ड क्रमांक 27 एवं 28 के लिए राकेश सेन एवं शैलेन्द्र यादव, वार्ड क्रमांक 29 एवं 30 के लिए राजेन्द्र अहिरवार एवं हरीराम अहिरवार, वार्ड क्रमांक 33 के लिए अतर सिंह कुशवाहा एवं संतोष अहिरवार, वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 के लिए खुशालीराम केवट एवं वंटी खान, वार्ड क्रमांक 24 एवं 32 के लिए कामिनी तिवारी एवं गजराज सिंह यादव, वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 के लिए पुष्पेन्द्र सिंह परमार, वार्ड क्रमांक 21 एवं 22 के लिए महेश चंद्र शेरे एवं राजेश वैधनाथ, वार्ड क्रमांक 34 के लिए विनोद लम्गोड़िया एवं घनाराम, वार्ड क्रमांक 13, 14 एवं 16 के लिए कामता कुशवाहा एवं सुरेन्द्र खरे तथा वार्ड क्रमांक 4 एवं 31 के लिए अरूण उदैनिया की डयूटी लगाई गई है।
नगरीय क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों एवं खाद्यान्ना वितरण स्थिति के सर्वे के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगी