दतिया। कोरोना के चलते हर विभाग अपनी और से कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही करने के मूड में नहीं हैं। इसी क्रम बुधवार को फूड अधिकारी द्वारा छापामार कार्रवाई कर एक मिठाई की दुकान के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जानकारी के अनुसार सोमवार को मुडियन कुआ स्थित शुक्ला मिष्ठान भंडार पर छापामार कार्रवाई की गई। अधिकारियों की माने तो दुकान में काफी मात्रा में बासी मिठाई मौजूद थी। इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान एसीओ धनंजय मिश्रा भी मौजूद रहे।
मिठाई की दुकान पर छापा मार कार्रवाई, सैंपल भेजे