दतिया। शहर में एक दिन छोड़कर सब्जी मंडी और कि राना की दुकाने सुबह 7 से 11 बजे तक खोली जा रही है। वहीं शहर के लाला के ताल के पास लगने वाली सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ने के बाद रविवार को इस मंडी में भीड़ कम देखने को मिली। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से यहां पर खरीदारी करने आने वाले लोगों की बाइकों को काफी दूर रखवा दी गई। पुलिस व प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में लोगों की ओर से सब्जी खरीदी गई। उधर, इसी प्रकार शहर के मेडिकल शॉप पर भी प्रोटोकॉल का पालन होते हुए देखा। उल्लेखनीय है, कि शहर में सब्जी मंडी में प्रशासन की ओर से बिना कोई तैयारी के ही सब्जी मंडी चालू कर दी गई। इसका नतीजा यह निकला है, कि यहां पर लोगों की भीड़ काफी संख्या में देखने को मिली। इस कारण लोगों के बीच शारीरिक दूरियां भी नहीं बन पा रही थी। यह खबर जब प्रशासन के कानों में पहुंची। वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इनकी ओर से दोनों ओर बैरीके ट्स लगा दिए गए। रविवार को मंडी खुली तो यहां पर नगर पालिका और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इस कारण लोगों के बीच शारीरिक दूरियां देखने को मिली। वहीं मंडी के दोनों ओर अलग-अलग जगहों पर दुकान लगाई गई। ताकि भीड़ नहीं हो। इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों की ओर से जहां पर भीड़ देखी जाती थी। वह लोग वहां पर पहुंचकर भीड़ को कम करते हुए नजर भी आए।
मेडिकल शॉप पर भी दिखा असर
शहर में लॉकडाउन लगे होने और लोगों की ओर से प्रोटोकॉल का उपयोग नहीं कि ए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। उसकी ओर से मेडिकल, कि राना आदि दुकानदारों से कहा, कि वह दुकान के बाहर गोले बनवाए। ताकि ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरियां बनीं रहे। इसके चलते रविवार को यही देखा गया। दुकानों के बाहर लोग गोले में खड़े हुए दिखाई दिए।