दतिया। ग्वालियर-झांसी हाइवे के पास कलापुरम तिराहा पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक ट्रक ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कू टी में टक्कर मार दी। इससे स्कू टी सवार फल व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार विक्रम सचदेवा 32 पुत्र बीना सचदेवा निवासी ज्योति कॉलोनी सुबह साढ़े 8 बजे कलापुरम तिराह के पास पौधे लगाने के लिए गमले लेने के लिए जा रहा था। अभी यह तिराहा के पास पहुंचा ही था। तभी झांसी की ओर से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। मौके से ट्रक सहित फरार हो गया। उधर, घटना स्थल पर ही विक्रम सचदेवा ने दम तोड़ दिया था। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं शव का पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर मामले को जांच में ले लिया है।
फल व्यापारियों में रोष का माहौल
विक्रम सचदेवा फल व्यापारी है। पूरे शहर में फलों के व्यापार में नामी हैं। इनके पिता बीना भी फलों के ही थोक विक्रता है। सोमवार को शहर के व्यापारियों और सिंधी समाज के लोगों को यह जानकारी मिली तो वह सभी लोग विक्रम के घर पहुंचे। वहीं उनके परिजनों को ढांढस बांधा। अंतिम यात्रा में शामिल हुए। वहीं अंतिम यात्रा में लोगों के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी भी देखा गया।
ढाई वर्ष का बेटा छोड़ गया व्यापारी
बीना सचदेवा के दो लड़के है। इनमें से विक्रम छोटा बेटा था। उसकी शादी करीब तीन वर्ष पहले ही हुई थी। इसके साथ ही उसका ढाई वर्ष का बेटा भी है।ं जिसे वह छोड़ गया है। उधर, विक्रम की मौत की जानकारी जब उनके परिजनों को लगी तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घर में हो तो ही सुरक्षित हो
एक ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से पूरे देशवासियों से कहा गया कि वह 14 अप्रैल तक अपने-अपने घरों में ही रहे तभी वह सुरक्षित रहोंगे। वहीं इसके बावजूद भी लॉकडाउन का असर कु छ लोगों में अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है। इन दिनों हाइवे पूरा खाली और वाहन चालक तेज स्पीड में वाहनों को दौड़ा रहे है। सोमवार की सुबह हुए हादसे में भी ट्रक ड्राइवर तेज गति से आ रहा था। उसने स्कू टी में टक्कर मारी और वहां से भाग निकला। वहीं सोमवार की सुबह फल व्यापारी अपने घर से बाहर नहीं निकलते तो शायद आज वह भी जिंदा होते।
कि राना का सामान लेने के लिए निकला था पंकज
29 मार्च को खिरिया गांव में रहने वाले पंकज दांगी अपने साथी के साथ बाइक से कि राना का सामान लेने के लिए दतिया आया हुआ था। इसके बाद वह दारुघर की पुलिया से होते हुए वापस घर जा रहा था तभी नगर पालिका की गाड़ी के ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही पंकज दांगी की मौत हो गई थी। वहीं उसका एक साथी घायल हो गया था। यदि यह लॉकडाउन का पालन करता और घर से नहीं निकलता तो शायद यह जीवित होता।