खूजा । पंडोखर थाना पुलिस ने ग्राम सालोन बी में तीन युवकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते गिरफ्तार कर एक बाइक भी जब्त की है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सालौन बी बस स्टैंड पर बाइक पर सवार होकर बेवजह घ्ूम रहे युवक प्रमोद पुत्र घनश्याम धाकड़, नारायणसिंह पुत्र जगत सिंह धाकड़ निवासी सालौन बी एवं भगवान सिंह पुत्र बलवंत सिंह धाकड़ निवासी चीना को गिरपतार कर उनके कब्जे से बाइक क्रमांक एमपी 32 एमजी 9604 को जब्त किया गया है। युवकों के विरूद धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करते तीन युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
• ANWAR KHAN