दतिया। खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी हुई है। वर्तमान में न तो इसे काटने के लिए मजदूर मिल रहे। न ही हार्वेस्टर मशीन। इस कारण कि सानों को चिंता हो रही थी। इस संबंध में नईदुनिया की ओर से खबर का प्रकाशन कर प्रशासन को बताया। इसके बाद प्रशासनिक अमले की ओर से यह निर्णय लिया गया कि सुबह 7 से 11 बजे तक कि राना, मेडिकल के अलावा कृषि यंत्रों की दुकाने भी खोली जाएंगी। ताकि कि सानों को फसल काटने में कि सी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। उल्लेखनीय है, कि 1 अप्रैल को नईदुनिया की ओर से खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल, काटने को नहीं मिल रहे मजदूर शीर्षक से खबर का प्रकाशन कर बताया था कि मजदूर नहीं मिल रहे। इसके साथ ही हार्वेस्टर भी नहीं मिल रहे है। इस कारण कि सानों के खेतों में खड़ी फसल कट नहीं पा रही थी। खबर प्रकाशन के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। उनकी ओर से कृषि यंत्र दुकानदारों से कहा गया कि वह अपनी-अपनी दुकाने सुबह 7 से 11 बजे तक खोल सकते है। ताकि कि सानों को कि सी प्रकार की कोई फसल संबंधित समस्या नहीं हो। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह दुकाने नियमानुसार खोली जाएंगी। वहीं इस संबंध में एसडीएम राके श परमार ने बताया, कि उन्हें शिकायत आ रही थी। कि सानों को परेशानी आ रही है। इसके चलते उनकी फसल नहीं कट पा रही है। हमारी ओर से निर्णय लिया गया कि कृषि यंत्र की दुकाने भी खुलेंगी। ताकि इन दुकानों से फसल काटने की सामग्री कि सान आसानी से सके ।
कृषि यंत्र की दुकाने भी खुलेंगी, प्रशासन ने लिया निर्णय
• ANWAR KHAN