दतिया। प्रदेश में बढ़ते कोरोना वाइरस के प्रकोप को देखते हुए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला दतिया मे संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा ग्रमीण एवं गरीब तबके के लोगो को इस महामारी से बचाव के लिए मास्क तैयार कर उनका वितरण करवाया जा रहा है। मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेश के परिपालन में इस दौरान 14 अप्रैल तक संस्थान के सभी प्रशिक्षण केन्द्र बंद है बाजार में मास्क के पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण संस्थान के स्टाफ निदेशक निधि तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी सुधारानी सक्सैना, कम्प्यूटर ऑपरेटर सीमा कुशवाहा, ने मास्क तैयार करने का बीडा उठाया। मास्क गरीब बस्तीयों में निःशुल्क वितरीत किये जा रहे है साथ ही मास्क तैयार करने के ऑडर भी लिये जा रहे है। संस्थान की निदेशक निधि तिवारी ने बताया कि मास्क वितरण के साथ-साथ शोसल डिस्टेंसिंग कायम रखने, बार-बार सावुन से हाथ धोने एवं घरों से अनावश्यक न निकलने के बारे में लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी सुधारानी सक्सैना के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण केन्द्र बंद होने के कारण कटिंग एण्ड टेलरिंग ट्रेड से जुडे सभी अनुदेशिकों एवं प्रशिक्षार्थियों से इस पुनीत कार्य में भागीदारी करने करने के लिए आवाहन किया गया। तथा इसके लिए सभी अनुदेशक अपने अपने क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भागीदारी प्रदर्शित करते हुये इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर मास्क की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे है। जन शिक्षण संस्थान लोगों को गांव गांव में स्थानीय प्रशिक्षणों के माध्यमों से निरंतर इस महामारी से बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए जन शिक्षण संस्थान के स्टाफ द्वारा मास्क बनाये एवं निःषुल्क वितरित किये गए
• ANWAR KHAN