कोरोना की जंग जीतकर ही सब इंस्पेक्टर जाएंगे नवजात बेटी को देखने

 


दतिया / कोरोना के खिलाफ जंग में दिन-रात ड्यूटी कर रही पुलिस अपने परिवार से पहले लोगों को इस बीमारी से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है।


पंडोखर थाने की कमान संभाल रहे हैं सब इंस्पेक्टर अजय अम्बे


इनमें से ही एक है दतिया जिले के भांडेर अनुभाग के पंडोखर थाने की कमान संभाल रहे सब इंस्पेक्टर अजय अम्बे।जानकारी के अनुसार इन्हें 24 मार्च को पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है, लेकिन अपना फर्ज निभाने में लगे सब इंस्पेक्टर अम्बे अभी तक अपनी बेटी का मुंह तक नहीं देख पाए है।


22 दिनों से अपने परिवार से दूर हैं सब इंस्‍पेक्‍टर


बताया जाता है कि वे करीब 22 दिनों से अपने परिवार से दूर हैं। वे ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनका परिवार वर्तमान में ग्वालियर में रह रहा है।


 

वीडियो कॉल पर ही पत्नी और अपने मम्मी-पापा से बात कर हालचाल पूछ लेते हैं


कोरोना जंग के चलते अजय अंबे सिर्फ मोबाइल से वीडियो कॉल पर ही पत्नी और अपने मम्मी-पापा से बात कर हालचाल पूछ लेते हैं। उनका कहना है कि पहले देश और फिर परिवार है। कोराना से बिगड़े हालात में सुधार होने के बाद ही घर जाऊंगा।


प्रदेश में इसी तरह की कर्तव्‍यपरायणता के अन्‍य उदाहरण भी सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों इंदौर में एक थाने के टीआई का फोटो वायरल हुआ था जिसमें वे घर से बाहर खाना खाते हुए दरवाजे पर खड़ी अपनी बेटी को देखते हुए उसे संक्रमण से बचाने का संदेश देते हुए दूर खड़े रहने को कह रहे थे।