जिले के इन्जीनियर मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे एक दिन की बेतन

दतिया। म.प्र.डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति दतिया के अध्यक्ष यू.के. शर्मा ने बताया कि दतिया जिले के समस्त इन्जीनियर्स नोबल कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन अंशदान देने की सहमति दी गई है। इन्जीनियरों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जानकारी भी मुहैया करा रहे है वही लोगों को समझाइस दी जा रही है कि वह घर पर ही रहे लोगों के सम्पर्क में ना आये एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। शासन नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेशवासियों को बचाने के पूरे प्रयास कररहा है। इसके अन्तर्गत समस्त चिकित्सा दल, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस एवं प्रशासन व समाज सेवियों द्वारा योगदान अविस्मणीय है। प्रशासन लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश के असहाय गरीब मजदूरों व बेघर प्रदेशवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं में कोई कमी न हो।