इंदरगढ़। देश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों जिनकी रोजी रोटी मजदूरी से चलती थी वो अब बन्द है। गरीब मजदूरों के यहा? अब चूल्हा नही जल रहा है और वे भूखे न रहे इसका वीणा उठाया है नगर के समाजसेवियो ने उनका पूरा पूरा साथ नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक दे रहे है पिछ्ले छह दिनो से सहयोग करने का सिलसिला जारी है। प्रशांत श्रीवात्सव मल्ले सन्तोष ठाकुर,अशीष मिश्रा,शौरव शर्मा,प्रशांत अग्रवाल,अशोक सिहारे,शिशुपाल चौहान,श्यामू सडेया ,हूका जी,राजू शर्मा,आदि अनेको कार्यकर्ता इन जरूरतमंदो के घर घर जा कर उनकी मदद कर रहे है और अपने साथियों के साथ ग्राम जोनिया,दोहर और नगर के पन्द्रह वार्डो मे घर-घर जाकर 1500 परिवार को खाना,राशन व सब्ी उपलब्ध करवा रहे है। इस सेवा कार्य मे लगे सभी स्वयं सेवक ऐसे परिवारों के संपर्क में हैं , जिनके पास राशन कार्ड भी नही है तथा जो कुछ काम करके अपने लिये पैसा कमाने की स्थिति में भी नही है। श्री शीतला सेवा समिति के द्वारा ऐसे परिवारों को भोजन सामग्री पूडी सब्जी,रोटी दाल,कढी रोटी चावल आदि उपलब्ध कराई जा रही है। सन्तोष सिंह ठाकुर मल्ले और उनके साथियों का प्रयास है कि किसी भी परिवार के पास भोजन की समस्या नही आना चाहिये नगर तथा आसपास के ग्राम मे कोई भी जरूरतमंद गरीब भूखा नही रहने पाये ।
जरूरतमंदों की हर संभव मदद को तैयार, घर-घर पहुंचा रहे खाना और सब्जी
• ANWAR KHAN