इंसुलेटर से निकला तार, तीन सब स्टेशनों की बिजली सप्लाई ठप

भितरवार। चीनोर से आई 33केवी की हाइटेंशन लाइन श्यामपुर गांव के पास इंसुलेटर उतर जाने से खराब हो गई। इस कारण तीन सब स्टेशनों से विद्युत सप्लाई ठप हो गई। जानकारी मिलते ही लाइनमैन संदीप सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और इंसुलेटर को दुरूस्त कर तार को चढ़ाया और बिजली की सप्लाई शुरू कराई। बताया जाता है कि चीनोर स्टेशन से आई 33केवी की मैनलाइन का तार श्यामपुर गांव के पास स्थित विद्युत पोल से उतर गया। इंसुलेटर से तार निकलने के कारण जौरा, श्यामपुर और चरखा गांव के विद्युत सप्लाई बंद हो गई। दोपहर में लाइट गुल होते ही ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर लाइनमैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तपती दोपहर में पोल पर चढ़कर इंसुलेटर को दुरुस्त किया और तार को चढ़ाया, तब कही जाकर विद्युत सप्लाई शुरू हो सकी।