इंदरगढ़ पुलिस ने आदेश का उलंघन करने वालों से लगवाई उठक बैठक, बनाया मुर्गा

दतिया। जिले संपूर्ण लॉक डाउन में पुलिस अधीक्षक अमर सिंह राठौर के निर्देशन में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर इंदरगढ़ में पुलिस ने मुस्तैदी की। इस दौरान बेवहज बाहर निकलने वाले कुछ लोगों की गाडिय़ां भी जप्त की गई। जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ पुलिस में जगह-जगह जाकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी लोग घरों के दरवाजों पर बैठे मिले उन्हे समझाईश दी गई। कि वे अपने घरों में ही रहें। इसके साथ बेवहज गली बाजार में घूम रहे लोगों को पकड़कर पुलिस ने उठक बैठक लगवाई और न मानने वालों को मुर्गा भी बनाया। इसके बाद पुलिस घर में रहने की समझाईश देकर उन्हे छोड़ दिया। इसके साथ ही पुलिस ने चैकिंग के दौरान लोगों को समझाया कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। और नाही किसी से पास रहकर बातचीत करें, शोसल डिस्टेंस का पालन करें। इसके साथ ही पुलिस ने चैकिंग के दौरान लगभग आधादर्जन गाडिंयो को भी जप्त कर थाने में रखवाया। और चालानी कार्रवाई की।