दतिया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी इंदरगढ़ ने नगरीय क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद, रूके व्यक्तियों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन देने में रजिस्टर संधारण करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें से उचित मूल्य दुकानवार सेवा सहकारी सेसाइटी के लिए जगमोहन कुशवाह, किशन उपभोक्ता भंडार के लिए हरेन्द्र श्रीवास्तव, खेरापति उपभोक्ता भंडार के लिए राव यश पाल सिंह, सांई बाबा महिला उपभोक्ता भंडार के लिए विनोद वंशकार, वैष्णव प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के लिए सोनू चौरसिया, परसादी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के लिए अमित कुमार सैन, भवानी मार्केटिंग सोसाइटी के लिए रजनेश कुशवाह, जय संतोषी उपभोक्ता भंडार के लिए रवि कुमार झा एवं केशव उपभोक्ता भंडार के लिए नीरज कुमार छारी की ड्यूटी लगाई गई है।
इंदरगढ़ में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों, बेसहारा व्यक्तियों को राशन देने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगी
• ANWAR KHAN