इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गांवों में बांटी होम्योपैथी दवा गांव में दवा वितरण करते कंपाउंडर

भांडेर । भांडेर अनुभाग की ग्राम पंचायत सड़वारा स्थित सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल के कर्मचारियों ने ग्रामीण व बाहर से आए हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए होम्योपैथी दवा आर्सेनिक का गांव-गांव जाकर वितरण किया । कर्मचारियों ने तीन प्रमुख गांव सडवारा, पैंता, ग्राम पंचायत बीकर, में पहुंचकर करीब 77 लोगों को दवा का वितरण कर आवश्यक सुझाव दिए। दवा वितरण कार्य में लगे कर्मचारियों ने लोगों को जानकारी दी कि की सुबह खाली पेट ही दवा का सेवन करें। जिससे इम्युनिटी बढ़ने के साथ कोरोना से बचाव संभव हो सकेगा। इस कार्य को ग्राम सड़वारा में कस्तूरी रामजीशरण कुशवाहा एवं बीकर में सचिव संदीप श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान होम्योपैथी अस्पताल के कर्मचारी कम्पाउंडर पुष्पेंद्र कोरी, धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।