दतिया। इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का पालन कर रहा है। वहीं दतिया शहर की बात करें, तो यहां पर एक दिन प्रशासन की सख्ती के बाद लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने लगे थे, लेकि न उनकी ओर से दी गई ढील के कारण फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन दूर नहीं होगा कि शहर में भी कोरोना दस्तक दे चुका होगा। हर बार प्रशासन लोगों से घरों में रहने की बात कहता है लेकि न इस शहर में उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में जरुर देखने को मिल जाएगा। मंगलवार को शहर के लाला के ताल के पास लगने वाली थोक और फु टकर मंडी में कु छ दिनों पूर्व हालत ठीक बने हुए थे लेकि न मंगलवार को मंडी में प्रशासन का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं रहने के चलते फिर से वही पुरानी मंडी जैसे हालात बन गए। मंडी में लगी लोगों की भीड़ सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रही है। वहीं शहर की जनता इसका पालन नहीं करेगी तो स्थिति ओर बेकार हो जाएगी। उधर, इसीप्रकार अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार के हालात देखने को मिले।
मटका खरीदने उमड़ी भीड़
प्रशासन की ओर से के वल डेयरी, कि राना, सब्जी मंडी, मेडिकल आदि खोलने के निर्देश एक दिन छोड़कर दिए गए है। मंगलवार को शहर के कि ला चौक पर मटका बाजार भी लगा हुआ देखा गया जहां पर लोगों की काफी भीड़ इन मटकों को खरीदने में लगी रही। वहीं कि लाचौक पर हमेशा पुलिस मौजूद रहती है लेकि न कि सी ने भी इन लोगों को वहां से नहीं हटाया गया।
बैंकों के बाहर भी नहीं हो रहा पालन
शहर की बैंकों में इसका कोई पालन देखने को नहीं मिल रहा है। शहर में पुलिस की ओर से भ्रमण कि या जाता है लेकि न कि सी को यह नहीं दिखता, कि बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग रही है। वहीं सुरक्षित शारीरिक दूरी का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। इसीप्रकार शहर के मेडिकल दुकानों के हालात भी ऐसे ही बने हुए है। कु छ दिन पूर्व गोला लगाकर दवाईयां खरीदी जा रही थी लेकि न अब लाइन लगाकर सीधे ही सुरक्षित शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
उठक-बैठक लगाकर तुंरत चली गई पुलिस
सुबह करीब 7 बजे मंडी में कु छ पुलिस के जवान पहुंचे। उन्होंने वहां पर बिना मास्क लगाए सब्जियां बेच रहे लोगों को बुलाया। उसने उठक-बैठक लगाकर मास्क लगाने की सलाह दी। इसके बाद जब वह मंडी से बाहर निकल आए तो लोग बिना मास्क लगाए ही सब्जियां बेचने लगे। इसी तरह से यहां पर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई।
इनका कहना है
हमारी ओर से बार-बार लोगों से कहा जा रहा है, कि वह सुरक्षित शारीरिसक दूरी बनाए रखे। सब्जी मंडी में फिर से यही हालत बने है। वहां पर अब निरंतर कर्मचारियों को तैनात कि या जाएगा। ताकि लोग लॉकडाउन का पालन कर सके । वहीं स्थानीय दुकानों के बाहर यदि भीड़ लग रही है तो इस संबंध में संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
सूर्यकांत त्रिपाठी, तहसीलदार दतिया।