भांडेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए भांडेर अनुभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संभावित मरीजों को ढूंढने चार टीमों का गठन किया गया था जो प्रतिदिन शेड्यूल के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। लेकिन कुछ शरारती प्रवृत्ति के लोग डॉक्टरों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। डॉक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में दो प्रकार से जूझना पड़ रहा है। पहला कि ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने कहने के बावजूद वे इसकी अनदेखी कर सोशल डिस्टेंस को मजाक में ले रहे हैं। दूसरा कि अनावश्यक रूप से कोरोना वायरस बचाव हेल्पलाइन पर कॉल करना। ऐसा ही दूसरे प्रकार का मामला सोमवार को सामने आया जब अनुभाग भांडेर के ग्राम रमपुरा के एक व्यक्ति ने कॉल सेंटर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्र में अब तक कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं आयी है। इस मामले में उक्त शिकायत क्षेत्र को देख रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी आयुष चिकित्सक डॉ राजेन्द्र सोनी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त गांव में हमारी टीम पूर्व में दो बार जा चुकी है और शिकायत के बाद आज तीसरी बार भी वहां गए। विशेषकर उस शिकायतकर्ता व्यक्ति के पास भी गए और उसे बताया कि पूर्व में दो बार भी टीम गांव में आ चुकी है। इस मामले में डॉ सोनी के अनुसार लोग अनावश्यक कॉल कर भ्रम पैदा कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आ रहा है
• ANWAR KHAN