ग्राम पंचायत टोला में सरपंच और सहायक सचिव ने माक्स बांटे

रावतपुरा। इन दिनों पूरे देश सहित हमारे शहर में भी कोरोना महामारी के रोकथाम के मद्देनजर आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। जिसके बाद से ही पूरे देश मे लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं। वहीं लहार कस्बे के रावतपुरा ग्राम पंचायत टोला गांव में सरपंच सचिव और सहायक सचिव ने मिलकर ग्रामीणों को मास्क बांटे हैं। सरपंच सचिव और सहायक सचिव अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर यह भी समझा रहे हैं कि किस तरह से हम अपने रोजमर्रा की दिनचर्या थोड़ी सी तब्दीली कर कोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोक सकते हैं। साथ ही बताया कि बार-बार हाथों को साबुन से धोना, चेहरे को हाथों से स्पर्श नहीं करना, कोरोना को लेकर जारी सभी मेडिकल एडवायजरी को लोगों को सरल भाषा मे समझा रहें है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की इन तमाम गतिविधियों में लगे सरपंच सचिव और सहायक सचिव रोज इस बात को भी सुनिश्चित कर रहे हैं, कि हर दिन पूरे कस्बे में नियमित सैनेटाइजर का स्प्रे का छिड़काव हो।


 

ग्रामीणों को चिहिन्त कर मास्क बांटे हैथ


रावतपुरा के टोला गांव के सरपंच एवं सचिव सेवाराम दौहरे, दीपक शास्त्री और सहायक सचिव धीरज कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 500 माक्स ग्रामीणों क्षेत्र में बंटवाएं हैं। इसमें सरपंच ने 100 मास्क अपनी ग्राम पंचायत के बिजोरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबली त्रिपाठी के द्वारा 300 मास्क टोला में, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेशमी दौहरे और सहायिका सुनीता लक्ष्मी गौड़ एवं बबली दुवे द्वारा बंटबाए गए। रावतपुरा में 100 मास्क आशा वर्षा जाटव द्वारा बंटबाए गए। सरपंच द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। दिन में 4 से 5 बार हाथ धोने एवं घरों में सफाई रखने का निर्देश भी दिया है।