गांव में पंचायत तथा नगर में समाजसेवी टीम ने वितरित किए मास्क

सेंवढ़ा। कोरोना से लड़ने के लिए इन दिनों नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्यक्रम जोर शोर से जारी है। मास्क वितरण का यह कार्य पंचायत, सामाजिक कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को विधायक घनश्याम सिंह ने भी घर घर तथा बाजार में स्थित पीएनबी ब्रांच पर खड़े लोगों के बीच जाकर मास्क बांटे। तथा लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई। सेवढ़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत मलियापुरा में पंचायत सरपंच गोविंदराम उर्फ लला चौधरी तथा सचिव रवि दोहरे ने मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। पंचायत द्वारा इसकी शुरूआत गांव में निवासरत दिव्यांग लोगों के घर से की गई। समाजसेवा टीम की ओर से नगरीय क्षेत्र सेवढ़ा में नि?शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान टीम के सदस्य श्यामू ठाकुर ने वार्ड नंबर 4 में दो सैकड़ा मास्क बांटे।