दतिया। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आज भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोकडाऊन का पालन करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस पर कहा कि आज लाखों कार्यकर्ताओं की त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण ही पार्टी आज शिखर पर है। भाजपा के पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थापना दिवस पर कोरोना महामारी से लडे के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ से पांच संकल्प पूरा करने का आह्वान किया। जिसमें जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करना, बैक ओर डाक विभाग कर्मचारियों का आभार, पोलिंग बूथ स्तर पर डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारियों,का सम्मान एवं आभार, शासकीय कार्य में लगे हुए लोकसेवकों का आभार, प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोनावायरस के लिए दान देना तथा अन्य लोगों को प्रेरित करना। इस सबके बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना अनिवार्य है। भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया मैं भांडेर वासियों से निवेदन किया है कि लॉक डाउन का पालन करें तथा शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें ओर शोसल डिस्टेंस बनाए रखें एवं समय-समय पर हाथ धोते रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या, और बलिदान से शिखर पर : घनश्याम पिरौनियां