सेंवढ़ा । सेंवढ़ा थाने में पदस्थ सबइंस्पेक्टर अमित साहू को लाइन अटैच किया है। साहू पर यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अमित पाठक की शिकायत पर की गई है। शिकायत में उल्लेख किया,कि वह सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। तभी ड्यूटी पर तैनात सबइंस्पेक्टर अमित साहू ने उनके साथ दुव्यवहार किया । उन्हें थाने पर लाकर मारपीट की गई। वह सुरक्षित शारीरिक दूरी का पूरा पालन करते हुए खड़े थे। मारपीट की सूचना के बाद भाजपा एवं बीएचपी कार्यकर्ता थाने पर एकत्रित हुए और इस पूरे मामले की शिकायत एसडीओपी आरएस राठौर से की गई। उन्होंने मामले की जांच करते हुए जानकारी एसपी अमन सिंह राठौड़ को दी। जिसके बाद एसपी ने उन्हें लाइन अटैच किया। इस मामले में सबइंस्पेक्टर का कहना है, कि वह नियमों के पालन की हिदायत दे रहे थे। तभी बीएचपी नेता ने उनके साथ मुंहवाद किया।
बीएचपी नेता से मुंहवाद पड़ा महंगा, सबइंस्पेक्टर लाइन हाजिर