जिले में आयुर्वेदिक दवाएं एवं होम्यापैथिक दवाओं के वितरण के लिए 23 टीमें कार्यरत
दतिया। जिले में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं के वितरण के लिए आयुष विभाग की 23 टीमें काम कर रही हैं। इसके लिए डॉ. आलोक श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. ए.के. खरे ने बताया कि अबतक 14 हजार 268 लोगों केा ये दवाएं वितरित की जा चुकी हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. खरे ने आज ग्राम बरगांय में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 400 लोगों को होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया। डॉ. खरे ने लोगों को योग करने, ताजा भोजन करने, पौष्टिक भोजन करने एवं सकारात्मक रहने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी अफवाह ना फैलाएं और नाहीं किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें।