11 जमातियों सहित 23 की रिपोर्ट निगेटिव

दतिया। कोरोना को लेकर जिले के लिए अच्छी खबर है। स्वाथ्य विभाग द्वारा जांच के लिए 24 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई थी। इसमें 11 जमात के लोग भी शामिल थे। जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट में से जमाती सहित 23 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी हैं। जो कि निगेटिव आई है। इसके बावजूद विभाग द्वारा सभी को होम कोरंटाइन रहने के लिए कहा गया है। अभी 6 और लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा जिले भर में से 9 हजार 714 मरीजों की स्क्रीनिंग विभाग द्वारा कराई जा चुकी है।