युवती को अगवा कर किया दुष्कर्म

भोपाल । बैरसिया इलाके में युवती को अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित उसे बहला फुसलाकर उज्जैन लेकर गया था। किशोरी ने विरोध किया तो उसने एक धार्मिक स्थान पर ले जाकर मांग में सिंदूर भर दिया था। दुष्कर्म के बाद धमकाकर उसके गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने युवती के ही गांव के एक युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार है। बैरसिया थाने के सब इंस्पेक्टर साहब सिंह इवने ने बताया कि 22 साल की युवती 13 फरवरी की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजन ने परिचितों के घरों में उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। परिजन का कहना है कि 15 फरवरी को वह घर लौट आई थी। उसने बताया कि उसे गांव का युवक अजय धाकड़ अपने साथ लेकर गया था। वह उसे उज्जौन लेकर गया और वहां दुष्कर्म किया। अगले ही दिन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद गांव में छोड़कर धमकाया था कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह जान से खत्म कर देगा।