भोपाल । बजरिया इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। उसकी लाश घर से कुछ दूर जंगल में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। मृतक के पास से सुसाइट नोट नहीं मिला है। जांच के बाद ही खुदकशी के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक करतार सिंह (30) मूलतः खुरई जिला सागर का रहने वाला था। वह यहां बजरिया इलाके में अपनी ससुराल में रहता था और कपड़ा मिल में काम करता था। रविवार सुबह करीब पौने नौ बजे स्थानीय लोगों ने कपड़ा मिल के पीछे स्थित जंगल में एक पेड़ से उसकी लाश को लटके देखा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई कमल किशोर यादव ने बताया कि परिजनों को शोकाकुल होने के कारण बयान नहीं हो पाए हैं। बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
युवक ने फांसी लगाकर खुदकशी की