युवक ने फांसी लगाकर खुदकशी

भोपाल। कोलार इलाके में शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। जान देने का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। कोलार थाने के एसआई आरबी यादव के अनुसार कान्हाकुंज फेस-टू के पास रहने वाला पुष्पेन्द्र सिंह (32) चाऊमीन का ठेला लगाता था। पुष्पेंद्र के यहां शादी के 11 साल बाद तीन माह पहले ही बच्चा हुआ था। शनिवार को वह अपने काम से वापस घर पहुंचा था। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर के पास बने टपरे में जाकर दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। एसआई यादव ने बताया कि परिजनों के बयान के बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। शुरूआती जांच में गृहक्लेश की बात सामने आ रही है।