ग्वालियर। व्यापमं फर्जीवाड़े में आरोपित युवक को रविवार सुबह सीबीआई ने मुरैना के गलेथा गांव से हिरासत में लिया है। काफी समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। रविवार को उसके मोबाइल की लोकेशन उसके गांव में मिली। जिस पर टीम ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया है। फिलहाल उसे टीम अपने साथ जबलपुर ले गई है। मुरैना के बागचीनी थानाक्षेत्र स्थित गलेथा गांव निवासी भानू सिकरवार का नाम व्यापमं कांड में आया था। वर्ष 2014 में यह मामला खुला था। मामले की जांच अभी सीबीआई के पास है। पर भानू काफी समय से जमानत पर बाहर होने के बाद पुलिस से बचता घूम रहा था। उसकी तलाश में कई बार टीम ग्वालियर आई, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। बताते हैं कि सीबीआई की एक टीम जबलपुर से ग्वालियर पहुंची। यहां टीम को आरोपित के अपने गांव गलेथा में होने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया है। फिलहाल सीबीआई उसे अपने साथ ले गई है। ग्वालियर व मुरैना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी है।
व्यापमं फर्जीवाड़े के आरोपित को सीबीआई ने मुरैना से उठाया
• ANWAR KHAN