श्रीराम महायज्ञ स्थगित

खूजा । कोरोना वायरस के कारण पण्डोखर धाम में होने वाले परंपरागत अमावस्या पर्व को आगे बढ़ा दिया गया है। इसी तरह आगामी 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पण्डोखर धाम में होने वाले वार्षिक श्रीराम महायज्ञ को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। श्री पंडोखर सरकार धाम ट्रस्ट द्वारा यह सूचना जारी की गई है।