दतिया। फ्लोर मिल यूनियन ने जयेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में बुधवार को एमपीईबी के खिलाफ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया। वहीं विद्युत कंपनी के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुलिस और अधिकारियों से काफी नोक झोंक हो गई। एमपीईबी के अधिकारियों द्वारा फर्जी एवं गलत नोटिस का जवाब ना देने पर और यूनियन वाले आक्रोशित हुए तो अधिकारियों ने पुलिस बल को बुलाकर यूनियन को खदेड़ने की कोशिश की। सोमवंशी ने बताया, कि पिछले कुछ दिनों से एमपीईबी द्वारा दतिया शहर में लगातार विद्युत के लाखों रुपये के बिलों के भुगतान के लिए नोटिस लोगों को थमाए जा रहे थे। इसमें बताया कि, आपका जो बिल पिछले कई महीनों से आ रहा था वो गलत टैरिफ के हिसाब से आ रहा है। अचानक से एमपीईबी की नींद खुलती है और लाखों के बिल जो लघु उद्योग वालों को थमा देते है जिसमें ना तो ये विवरण दिया, कि बिल के नोटिस आपको किस टैरिफ के हिसाब से दे रहे है। सोमवंशी ने बताया कि लघु उद्योग में 4.1 के हिसाब से देना होता है और वर्तमान में 4.1 के हिसाब से ही चल रहे थे। फिर ये लाखों के नोटिस अचानक कैसे दे दिए। इसका उत्तर पूछा तो एमपीईबी के अधिकारी भड़क गए और बातों को गोल माल करने लगे। वहीं पुलिस ने उपभोक्ताओं को खदेड़ने और डराने की कोशिश की लेकिन कार्यपालन यंत्री भदौरिया ने बात को सुना और सभी नोटिस को जांच करने का आदेश दिया। आंदोलनकारियों ने एमपीईबी को चेतावनी दी। अगर ऐसा कभी दुबारा हुआ तो हम लोग कार्यालय पर ताला बंदी करेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से फ्लोर मिल यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू उर्फ कालू, अधिवक्ता अनुज बुंदेला, अधिवक्ता अभिषेक ककोरिया, अधिवक्ता कृपाल सिंह बुंदेला एवं फ्लोर मिल यूनियन के सभी साथीगण मौजूद हुए।
वसूली के नाम पर एमपीईबी कर रही लोगों की जेब पर डकैती : जयेंद्र सिंह सोमवंशी
• ANWAR KHAN