उर्दू अकादमी की सामान्य सभा का गठन

भोपाल । मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने मप्र उर्दू अकादमी की समान्य सभा का गठन किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ अकादमी के मुख्य संरक्षक होंगे। चार विभागों के सचिव, प्रमुख साहित्यिक संस्थाओं के दो प्रतिनिधि, अकादमी के रतन सदस्य, प्रदेश के नौ उर्दू साहित्यकार, दो उर्दू विद्वान और दो उर्दू खिदमतगार अकादमी के सदस्य होंगे। इस प्रकार कुल 22 सदस्य नामित किए गए हैं, जबकि उपाध्यक्ष खुद डॉ. कुरैशी होंगे।