उप्र में एडवायजरी कंपनी के नाम पर 37 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार

इंदौर / उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एडवायजरी के नाम पर 37 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो फरार आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निवेश के नाम पर ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर लोगों ने रुपए ऐंठे थे। लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर ये इंदौर में फरारी काट रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताएं हैं। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उप्र के बस्ती थाने में शेयर मार्केट में निवेश के नाम धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी फरार चल रहे हैं, जो कि इंदौर के रहने वाले हैं। सूचना पर टीम ने दबिश देकर जीवन लाल पिता कनीराम भाऊ निवासी शिव मंदिर के पास अंबेडकर नगर इंदौर और संग्राम पिता नरेन्द्र सिंह चौहान निवासी कृष्णा बाग काॅलोनी इंदौर को पकड़ा। गिरफ्त में आए आरोपियों को पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यूपी वासियों को कॉल कर निवेश के नाम पर निश्चित लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। ऐसा कर उन्हांेने करीब 37 लाख रुपए की ठगी की। ठगी का केस दर्ज होने पर वे भाग कर इंदौर आ गए। आरोपियों से कुछ अन्य के नाम भी पता चले हैं, जिनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है।