तबादलों के चलते सालों बाद भी नहीं सुलझा डबल मर्डर केस

भांडेर। नगर में 22-23 अक्टूबर, 2018 की रात बोहरान मोहल्ला-नई बस्ती बीच निवासरात निसंतान दंपत्ति याकूब-सलमा की संदेहास्पद स्थिति में हत्या हो जाती है। किसी को कोई खबर नहीं! इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए एसआईटी तक गठित की जा चुकी थी। लेकिन आज तक पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है।गौरतलब है, कि अक्टूबर 2018 में घटित इस घटना के कुछ दिनों पहले ही भांडेर थाने की कमान निरीक्षक दिलीप पांडे के पास आई थी। वहीं घटना पर उस वक्त पदस्थ तत्कालीन एसआई अजय अम्बे ने पांडे के निर्देशन में इसे सुलझाने का प्रयास किया। फिर जल्दी ही निरीक्षक पांडे तथा एसआई अम्बे का स्थानांतरण हो गया। इसके बाद निरंतर भांडेर थाने की कमान बदलती रही। सूत्रों कि जल्दी-जल्दी होने वाले तबादले ऐसे केसों को मर्डर मिस्ट्री बनाने में अपना अहम रोल निभाते हैं। सनद रहे, कि तत्कालीन एसपी मयंक अवस्थी ने इस प्रकरण को सुलझाने के लिए एसआईटी भी गठित की थी। लेकिन एसआईटी में जिन थाना प्रभारियों को यह जिम्मेदारी दी गई थी। उनके भी जल्दी ही तबादले हो गए। इसका परिणाम सामने यह है, कि 16 माह से भी अधिक समय गुजर जाने पर आज यह मर्डर मिस्ट्री (रहस्य) बन कर रह गया है।



ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट के आरोपित भी पकड़ से दूर


भांडेर में चार मार्च को गद्दीपुर सरसई रोड भांडेर से तीन अज्ञात बदमाश मोबाइल टॉवर की एंगल लाने भाड़े पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली चिरगांव ले गए थे। लेकिन बदमाशों ने चालक ट्रैक्टर मालिक युवक शिवकुमार कुशवाहा को रास्ते में किसी जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट की घटना को अंजाम दे दिया। ट्रैक्टर नया और फाइनेंस पर खरीदा गया था। लिहाजा पुलिस इस मामले को दो नजरिए लूट और ट्रैक्टर मालिक की किश्तें जमा करने से बचने के नजरिए से देख जांच में जुटी हुई है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के साक्षयों से किसी अंतरराज्यीय गिरोह के इस लूट मामले में शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि घटना को 14 दिन हो गए। लेकिन पुलिस की गिरफ्त से लुटेरे बाहर हैं।


 

हमारे भांडेर थाना तैनाती के समय यह घटना घटी थी। उस वक्त जुटाई जानकारियों के आधार पर हम अपराधी तक पहुंच पाते कि तबादला हो गया।


अजय अम्बे एसआई।


मैंने इस केस डायरी की स्टडी की है। इस दिशा में कुछ किया जाता कि ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का मामला बीच में आ गया। हालांकि डबल मर्डर में संदिग्ध तांत्रिक के झांसी स्थित निवास (जो पता लिखवाया था) पर पहुंचे लेकिन वहां नहीं मिला। जल्दी ही दोनों मामलों (डबल मर्डर और ट्रेक्टर-ट्रॉली लूट) का खुलासा करेंगे।


देवेन्द्र कुशवाहा


थाना प्रभारी भांडेर।