स्वास्थ्य मंत्री बदले लेकिन बैनर में अभी भी पुराने मंत्री की फोटो, तरुण भनोत को दिया है नया प्रभार

अशोकनगर / प्रदेश में चल रहे राजनैतिक ड्रामा के बाद 6 मंत्रियों को उनके मंत्रीपद से हटा दिया गया है। इनमें पुराने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हैं। इनको स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा कर नए मंत्री तरूण भनोत को स्वास्थ्य मंत्री का प्रभार दिया है। लेकिन जिला अस्पताल में मंत्री जी को हटाने के बाद भी बैनर पोस्टरों में उनकी तस्वीर नजर आ रही है। अस्पताल बिल्डिंग के मैन गेट पर आयुष्मान भारत निरामयम मप्र की योजनाओं का जो बैनर लगा हुआ है उसमें पुराने मंत्री को हटाने के बाद भी तस्वीर उनकी लगी है। जिस पर अभी तक न तो जिम्मेदारों का ध्यान गया और न ही विभाग के किसी कर्मचारी का।