स्व सहायत समूह की महिलाओं का किया सम्मान

औबेदुल्लागंज। डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगर स्थित रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के सभाकक्ष में महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंडीदीप औद्योगिक संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा गया। कार्यक्रम में मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक एम राजा ने कहा कि महिलाएं जागरूक होकर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने परिवार एवं समाज के उत्थान में सहभागी बन रही हैं। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने महिलाओं से समूहों के माध्यम से आजीविका गतिविधियां अपनाकर अपने परिवार के उत्थान में सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षा, सामाजिक सुधार, महिला रोजगार तथा अन्य गतिविधियों में प्रभावी रूप से कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अर्चना राजपूत, ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र चतुर्वेदी तथा कार्यक्रम की प्रभारी संगीता जोहरी सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं।