स्टेडियम पर पोल बर्स्ट होने से सिटी सेंटर में दो घंटे बिजली गुल, दिन भर हुई ट्रिपिंग

ग्वालियर। रूप सिंह स्टेडियम के समीप वीसी सब स्टेशन पर पोल बर्स्ट हो जाने के कारण रविवार को सिटी सेंटर इलाके में करीब दो घंटे बिजली गुल रही। वहीं शहर में कई इलाकों में दिन भर ट्रिपिंग के कारण लोगों को बिजली समस्या झेलना पड़ी है। खास बात ये है कि शासन के आदेश के चलते अब 31 मार्च तक बिजली कंपनी के दफ्तरों पर भी ताला रहेगा। अफसर एवं कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। हालांकि इमरजेंसी में स्टाफ मौजूद रहेगा। रविवार को जनता कर्फ्यू होने के कारण लोग घरों में रहे हैं। जिससे विद्युत सब स्टेशनों पर लोड बढ़ गया। रूप सिंह स्टेडियम के पास पोल बर्स्ट हो जाने के कारण शाम को 7 से 9 बजे तक सिटी सेंटर इलाके में बिजली गुल रही है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लोग 1912 पर शिकायत दर्ज कराकर बार-बार स्थिति की जानकारी लेते रहे। उधर शहर में भी आनंद नगर, लोहिया बाजार, नया बाजार सहित कई इलाकों में दिन में 3-4 बार ट्रिपिंग होने के कारण 10-15 मिनट तक बिजली गुल हुई है।


 

इमरजेंसी में स्टाफ करेगा मददः-बिजली कंपनी के अफसर भी अब वर्क फ्राम होम के तहत घर से ही काम करेंगे। केवल इमरजेंसी में स्टाफ मौजूद रहेगा। जिनका काम फॉल्ट या अन्य तरह की लाइन संबंधित समस्याओं के निराकरण का होगा। इसके अलावा बिल संबंधित मामलों का निराकरण सहित अन्य काम फिलहाल नहीं हो सकेगा।


स्टेडियम के पास पोल बर्स्ट होने के कारण दिक्कत आई थी। अन्य कहीं बिजली जाने की कोई शिकायत हमें नहीं मिली है। शासन ने वर्क फ्राम होम का आदेश दिया है। हमारा इमरजेंसी का स्टाफ मौजूद रहेगा, बाकी अमला घर से काम करेगा।


 

विनोद कटारे, जीएम बिजली कंपनी