सोनी के प्रेम में पड़ गया प्रेम, अंकुश लगाता रहा 'अंकुश'

भोपाल । भारत भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष नाट्य प्रस्तुति के तहत रविवार की शाम नाटक 'पड़ोसन' का मंचन हुआ। जैसा की नाम से ही पता चलता है, नाटक के केंद्र में एक महिला है और यही महिला सभी के आकर्षण का भी कारण बनी हुई है। नाटक की शुरुआत होती है बॉलीवुड म्यूजिक के साथ। लाइट म्यूजिक के साथ-साथ मंच पर एंट्री होती है नाटक के पात्र अंकुश की, जो कि अपने दोस्त प्रेम के साथ एक मैग्जीन परिवर्तन टाइम्स चलता है। प्रेम आर्टिकल्स लिखता है और बाकी का काम देखता है अंकुश। दोनों का काम बहुत बढ़िया चल रहा होता है। इस बीच एंट्री होती है पड़ोसन की, जिसके आने से आता है दोनों के जीवन में बदलाव। हास्य से सजी इस प्रस्तुति में दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए। एक घंटा 20 मिनट की प्रस्तुति का यह तीसरा मंचन रहा। नील साइमन लिखित नाटक 'द स्टार स्पैंगल्ड गर्ल' पर केंद्रित इस नाटक का निर्देशन व परिकल्पना प्रियंका शर्मा की रही।


 

दर्शकों ने लगाए ठहाके


इस प्रस्तुति में प्रेम के किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया। जैसे ही सोनी की एंट्री होती है, माहौल किसी बॉलीवुड फिल्म के दृश्य जैसा हो जाता है। नीली रोशनी, फॉग और बैकग्राउंड में बजता म्यूजिक... जादू तेरी नजर खुशबू.... के साथ हेयर ड्रायर से सोनी के बाल उड़ाता प्रेम, दर्शकों को खूब हंसाता है। वहीं कुछ ऐसे भी संवाद रहे जिन्हें सुनकर खुद-ब-खुद हंसी आ जाती है। नाटक में राजा को रानी से प्यार हो गया... मेरे रंग में रंगने वाली... सहित अन्य गाने का प्रयोग किया गया है।


 

सोनी के आने से आया बदलाव


गुरबत के दिनों में पैसे कमाने के लिए अंकुश तरह-तरह के तरीके अपनाता है। प्रेम उसके बताए हुए रास्ते पर चलता है। ऐसे में इनके पड़ोस में एक पंजाबी लड़की सोनी रहने के लिए आती है। इसके बाद वक्त आता है इनके जीवन में बदलाव का। सोनी इतनी सोनी है कि प्रेम पर उसका प्रेम सवार हो जाता है। अंकुश, प्रेम के प्रेम पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास करता है। इसी खींचतान के बीच कई हास्यास्पद स्थितियां उत्पन्न होती हैं, जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहीं।