'शक्ति मोबाइल' कोई भी सूचना पर 2 मिनट में पहुंचेगी स्पॉट

ग्वालियर। कोचिंग एरिया, बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थान पर यदि किसी छात्रा-महिलाओं को छेड़छाड़ या अभद्रता का कोई प्वाइंट पुलिस को मिलता है तो 2 मिनट में स्पॉट पर 'शक्ति मोबाइल' पहुंचेगी। एक स्कूटी पर दो महिला पुलिसकर्मी सवार होंगी और यह तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित छात्रा-महिलाओं को परेशान करने वालों पर एक्शन लेकर सीधे राहत देंगी। रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शक्ति मोबाइल का शुभारंभ किया गया है। शुरुआत में शहर के 8 थानों के 32 प्वाइंट पर यह शक्ति मोबाइल तैनात रहेंगी। रविवार को आईजी ग्वालियर जोन व एडीजीपी राजाबाबू सिंह, एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन ने हरी झंडी दिखाकर शक्ति मोबाइल की रैली को रवाना किया। जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए लाइन पहुंची।


 

8 थाना 32 प्वाइंट


शक्ति मोबाइल शहर के 32 प्वाइंट पर तैनात रहेगी। यह शहर कम्पू, जनकगंज, माधवगंज, विश्वविद्यालय, पड़ाव, थाटीपुर, मुरार, इंदरगंज थाना में प्वाइंट बनाए गए हैं। हर थाना में 4 प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसमें हर थाने से 4-4 महिला पुलिसकर्मी ली गई हैं। सभी के पास स्कूटी होगी और यह सीधे महिलाओं व छात्राओं से जुड़े मामलों में कार्रवाई करेंगी। यह दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक होगी।


 

कैसे काम करेगी शक्ति मोबाइल


जैसे ही कन्ट्रोल रूम पर ऐसा कोई प्वाइंट आएगा जिसमें किसी कोचिंग, चाट मार्केट, बाजार आदि में कोई मनचला, सिरफिरा या अन्य छात्राओं, महिलाओ को परेशान करने की सूचना होगी।वह सूचना वायरलेस पर शक्ति मोबाइल को दी जाएगी। इसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और स्थिति को संभालेगी।


यहां रहेगी तैनात


जिन 8 थाना क्षेत्रों में शक्ति मोबाइल को तैनात किया जाना है। वहां उनकी तैनात कोचिंग सेंटर, चाट मार्केट, मॉल, बाजार या अन्य ऐसा सार्वजनिक स्थान जहां महिलाओं का आना जाना ज्यादा है वहीं रखा जाएगा। जिससे वह कम समय में मौके पर पहुंचकर मदद कर सकें। इसके साथ ही इन्हें लगातार इन एरिया में राउंड भी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।


यह भी निर्देश


शक्ति मोबाइल में तैनात महिला पुलिसकर्मी के अवकाश, ट्रांसफर की स्थिति में प्वाइंट से संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी दूसरी पुलिसकर्मी की तैनाती करने की।


शक्ति मोबाइल में लगा बल अपनी लोकेशन समय-समय पर कन्ट्रोल रूम को देगा


थाना प्रभारी, सीएसपी पर पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी होगी


इन्होंने कहा


शक्ति मोबाइल का शुभारंभ किया गया है। इसमें 8 थानों के 32 प्वाइंट पर स्कूटी सवार महिला पुलिस बल तैनात रहेगा। जो कोचिंग के आसपास होनी वाली घटनाओं में तत्काल मदद करेगा।


नवनीत भसीन


एसपी ग्वालियर