भोपाल । राजधानी में नगर निगम द्वारा सभी 85 वार्डों में नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 266 शिकायतें अधिकारियों को मिलीं, इसमें से 220 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया। इन शिविरों में जलप्रदाय, साफ-सफाई, सीवेज, स्ट्रीट लाइट, भवन अनुज्ञा संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गईं। शिविर के पहले निगम अधिकारियों ने क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर विधानसभा के वार्डों से कुल 64, नरेला से 57, गोविंदपुरा से 80, हुजूर से 10 मध्य में 20 व दक्षिण-पश्चिम से 25 शिकायतें मिली। बता दें कि संभागायुक्त व नगर निगम प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश पर नियमायुक्त द्वारा सरकार के इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।
शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आईं 266 शिकायतें, 220 का हुआ निराकरण
• ANWAR KHAN