शहर में सन्नााटा, सब्जी मंडी, फ्रूट मंडी, बाजार सब पर जनता फर्फ्यू

ग्वालियर। सुबह 8ः25 मिनट : सब्जीमंडी कोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू का असर सुबह से ही देखने को मिला। सुबह लक्ष्मीगंज सब्जीमंडी में सन्नााटा पसरा था। दुकानें पूरी तरह से बंद थी। कुछ फूल के थोक व्यापारी अपने फूल बेचने जरुर पहुंचे पर ग्राहक न आने के कारण उन्हें फूल वापस ले जाना पड़े। हालात यह थे कि गुलाब के फूल की कीमत व्यापारियों ने 3 रुपये किलो तक कर दी पर कोई खरीदार नहीं मिला। पास ही कुछ चार से पांच लोग अपनी सब्जी लेकर बैठे थे पर उनकी भी सब्जी नहीं बिकी।


सुबह 9 बजे : फ्रूटमंडी


सुबह के समय गुलजार रहने वाली फ्रूट मंडी में सुबह 9 बजे तक एक भी दुकान नहीं खुली थी । दुकानों के शटर डले हुए थे। मंडी में पूरी तरह से सन्नााटा पसरा हुआ था। यही हाल छत्री सब्जीमंडी का भी था जहां पर एक भी सब्जी का ठेला नहीं लगा मिला। कचरा उठाने वाली नगर निगम के वाहनों पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एनाउंसमेंट किया जा रहा था।



सुबह 11 बजे : जयारोग्य अस्पताल


मरीज और उनके अटेंडेंटों के कारण होने वाली भीड़ आज गायब थी। पत्थर वाली बिल्डिंग के बाहर गार्ड माइक पर एनाउंसमेंट कर रहे थे। वह बिना मास्क के अस्पताल के किसी भी वार्ड या विभाग में जाने की मना कर रहे थे। इसके साथ ही उनका कहना था कि अतिआवश्यक होने पर ही अस्पताल आएं तथा बच्चों को बुुजुर्गों को साथ न लाएं, वह संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।


सुबह 11ः30 बजे : जेएएच का आईसोलेशन वार्ड-



जयारोग्य अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में डाक्टरों का एक दल पहुंचा। दल में सभी विभाग प्रमुख थे, जिन्होंने वार्ड की तैयारियों का जायजा लिया। जो भी कमी पेशी थी उसे तत्काल पूरा कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों का दल प्रभारी डीन डॉ सरोज कोठारी से मिलने पहुंचा। जिसके बाद प्रभारी डीन आईसोलेशन वार्ड पहुंची और मॉकड्रिल की गई। जिसमें डॉक्टर ने बताया किस तरह से मरीज के आने पर उसे आईसोलेशन वार्ड में इलाज दिया जाएगा। क्या सावधानियां रखीं जाएगी। मरीज का सैंपल के बाद उसे दवा, ऑक्सीजन आदि किस तरह से दी जाएगी।