शहर के डीलरों के लिए 31 मार्च तक बीएस-4 वाहनों का स्टॉक निकालना मुश्किल

भोपाल । परिवहन आयुक्त वी मधु कुमार ने 17 फरवरी को आदेश जारी कर आरटीओ संजय तिवारी को निर्देश दिए थे कि 31मार्च तक किसी भी बीएस-4 वाहनों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) नहीं किया इसके बाद से शहर के कुल 41वाहन डीलरों ने बीएस-4 वाहनों का 20 से 25 हजार का स्टॉक बेचना शुरू कर दिया है। पांच से 10 हजार रुपये का दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोग बीएस-4 वाहनों को खरीदना पसंद नहीं कर रहे हैं। लोगों का सोचना है कि जब बीएस-6 वाहन बाजार में आ चुके हैं तो बीएस-4 वाहन क्यों खरीदें? बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में बीएस-4 वाहनों को इसलिए बंद किया है, क्योंकि ज्यादा वायु प्रदूषण होता हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त वी मधु कुमार ने बताया कि राजधानी सहित प्रदेश के सभी आरटीओ को 31मार्च के बाद बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। एक अप्रैल से कतई बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।


 

इसलिए लोग बीएस-4 वाहन खरीदना पसंद नहीं कर रहे


बीएस-6 वाहनों में कंपनी द्वारा एक एडवांस कंट्रोल सिस्टम फीट होता है। इससे डीजल वाहनों में 70 प्रतिशत और पेट्रोल वाहनों में 25 प्रतिशत तक नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करता है। साथ ही बीएस-6 से अपडेट होने पर डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (डीपीएफ) व सेलिक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन (एससीआर) को उपयोग में लाया गया है। बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियों में यह नहीं मिलता है। हालांकि बीएस-4 पेट्रोल वाहनों को खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है। बीएस-6 वाहनों के लिए मिलने वाला ईंधन बीएस-4 में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बीएस-4 डीजल वाहन में बीएस-6 ईंधन का उपयोग नहीं कर सकते हैं। बीएस-4 वाहनों को खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर परिवहन आयुक्त ने 31 मार्च तक बीएस-4 वाहनों को बेचने के लिए वाहन डीलरों को समय दिया है।


 

एक नजर में स्थिति


25 हजार तक बीएस-4 वाहनों का स्टॉक 17 फरवरी परिवहन आयुक्त के आदेश से पहले था


18 हजार बीएस-4 वाहनों क स्टॉक बचा है।


23 दिन यानि 31 मार्च तक स्टॉक डीलरों को बेचना है।


400 से 500 वाहन रोजाना शहर में बिकते हैं, आरटीओ में रोजाना इतने वाहनों के रजिस्ट्रेशन हेते हैं।


वाहन डीलर और निकाल सकते हैं ऑफर


बीएस-4 वाहनों का स्टॉक निकालने के लिए वाहन डीलर और ऑफर निकालने सकते हैं। एक कंपनी के वाहन डीलर के सेल्स मैनेजर विशाल मालवीय ने बताया कि आगामी समय में और ऑफर निकाल सकते हैं। आरटीओ बीएस-4 वाहनों की बेचने की तारीख 31मार्च से आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, उन्होंने साफ मना कर दिया है। यदि बीएस-4 गाड़ियां नहीं बिकती हैं तो कंपनियों से वापिस करने की चर्चा की जा सकती है। फिलहाल स्टॉक निकालना मुश्किल हो रहा है। साल 2017 में भी बीएस-3 वाहनों का स्टॉक निकालने में परेशानी आई थी।