शाम होते ही मंदिरों में भजन करने पहुंचे लोग, भिखारियों को दिया भोजन

ग्वालियर। शाम को करीब 6 बजे लोग अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर पहुंचे। लेकिन मंदिर पर ताला होने के कारण इन लोगों ने बाहर खड़े होकर ही भजन किए। वहीं भिखारियों को भोजन वितरण करने के लिए भी लोग अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए 14 घंटे जनता कर्फ्यू का निवेदन किया था। लोगों ने इसका पालन भी किया। लेकिन कुछ लोगों ने इस जनता कर्फ्यू का पालन करने में एहतियात नहीं बरती। शाम को 6 बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाद दो लोग पहुंचे। मंदिर के पट बंद थे। इसके बाद इन लोगों ने मंदिर के बाहर खड़े होकर भगवान के भजन प्रारंभ कर दिए। वहीं दो लोग अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बैठने वाले भिखारियों को भोजन देने भी पहुंचे। जबकि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट निवेदन किया था कि 14 घंटे तक लोग अपने घरों के अंदर ही रहें।


किक्रेट खेलते रहे युवा



जिंसी नाला नम्बर 1 पर शाम को करीब 4.30 बजे युवाओं ने किक्रेट खेलना प्रारंभ कर दिया। वहां पर हालत यह थे कि युवाओं ने तीन स्थानों पर विकेट लगाकर टीमें बनाकर मैच खेले।


घरों के बाहर सड़कों पर बैठे रहे लोग


जनता कर्फ्यू के दौरान जिंसी नाला नम्बर 1 व 2 में कुछ स्थानों पर लोग अपने घरों के बाहर रहे। यह लोग सड़क के किनारे ग्रुप बनाकर गप्पे मारते रहे।