सीएमएचओ डॉ एसके वर्मा से बात
प्रश्नःस्वर्णजयंति एक्सप्रेस से करीब 200 यात्री स्टेशन पर उतरे पर किसी की स्क्रीनिंग नहीं की गई।
उत्तरःस्टेशन व बस स्टेंड दोनों ही स्थान पर टीम तैनात है, यदि कोई बीमार है तो वहां पर चेकअप करवा सकता है।
प्रश्नःइसकी सूचना आपको भी दी गई थी उसके बाद भी लापरवाही बरती गई।
उत्तरः सूचना मिली थी टीम को निर्देश भी दिए गए थे यदि लापरवाही हुई तो उसकी जांच करुंगा।
प्रश्नःयात्रियों को बिना जांच के स्टेशन से निकालना तो गलत है।
उत्तरः हां स्टेशन से जांच के बाद ही यात्रियों को बाहर आने दिया जाए इसके निर्देश दिए गए हैं।