सर्वर न मिलने से बैंक में लेनदेन ठप्प, उपभोक्ता परेशान

खूजा । भांडेर अनुभाग के ग्राम पंचायत सोहन की मप्र ग्रामीण बैंक शाखा में बीते एक सप्ताह से सर्वर नहीं मिलने की शिकायतें आ रही है। इस समस्या के कारण करीब 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का लेनदेन रुका पड़ा है। दूरदराज के गांवों से आने वाले ग्राहकों को खाते से रुपये न मिल पाने के कारण निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है कि 7 दिनों से बैंक की सर्वर व्यवस्था ठप्प चल रही है। हमने इस समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।