ग्वालियर । देश-दुनिया में जहां कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है। वहीं ग्वालियर व्यापार मेले में कोरोना वायरस का कोई भय, कोई दहशत व कोई एहतियात दिखाई नहीं दे रहा है। मेला प्राधिकरण के साथ ही पुलिस व जिला प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। यूं तो मेले में दिखाई दे रही रौनक सुखद लगती है, लेकिन कोरोना के चलते यहां एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। गौरतलब है मेला संपन्ना हुए पखवाड़ा बीतने को है। 27 दिसंबर 2019 को शुरू होने के 61 दिन बाद 25 फरवरी 2020 को ग्वालियर व्यापार मेले का समापन हो गया था। मेले की लाइट भी काटी जा चुकी है, लेकिन मेले में रौनक व भीड़ अब भी बरकरार है। अब मेले में सैलानी घूमने नहीं केवल सस्ती खरीदी करने के मकसद से आ रहे हैं। होली से दो दिन पहले रविवार को भी मेले में सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। हर सैलानी के हाथ सामान से लदे हुए दिखाई देते हैं।
दुकान बुकिंग प्रक्रिया जारी
मेला समापन के बाद से ही 2020-2021 के मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दुकान बुकिंग प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत पुराने दुकानदारों को 31 मार्च तक दुकानें बुक करने का समय दिया गया है। गौरतलब है कि इस बार ऑनलाइन दुकान आवंटन किया जाना है। इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। कई टेंडर प्राधिकरण को प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें होली के बाद खोला जाएगा।
मेले के लिए दुकानों की बुकिंग जारी है। पुराने दुकानदार 31 मार्च तक दुकानें बुक करा सकते हैं। इस बार मेले की दुकानों की बुकिंग ऑनलाइन होगी। सॉफ्टवेटर तैयार करने टेंडर आ गए हैं जो होली के बाद खुलेंगे। पूरे मेले का सर्वे कराया है। टॉयलेट्स, दंगल मैदान समेत अन्य नए डवलपमेंट किए जाने हैं उनकी तैयारी चल रही है। मेला संपन्ना हो चुका है, कई बार दुकानदारों हटाया जा चुका है।
प्रशांत गंगवाल, अध्यक्ष, मेला प्राधिकरण