भोपाल । एमपीनगर स्थित पारूल अस्पताल के सामने सड़क पर कार सवार महिला ने अचानक गेट खोल दिया। इस दौरान पीछे से आ रही बाइक सवार जिम ट्रेनर गेट से टकराकर घायल हो गई। वहीं घायल की मदद करने के बजाय आरोपित महिला विवाद करने लगी। इस पर पीड़िता ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज करा दी। घायल का कहना है कि मेरी मदद करने के बजाए आरोपित महिला मुझ पर ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी। पुलिस के अनुसार अवधपुरी निवासी ज्योति यादव (23) जिम ट्रेनर हैं। वह शनिवार को शाम पांच बजे बाइक से बिट्टन मार्केट स्थित जिम जा रही थीं। वह अभी पारूल अस्पताल के पास पहुंची ही थी कि तभी सड़क पर खड़ी कार का अचानक गेट खुल गया। ज्योति उससे टकराकर सड़क पर गिर गई। घायल की मदद करने के बजाय कार चालक महिला बदतमीजी से बात करने लगी। इसके बाद ज्योति ने एमपीनगर थाने में उसकी शिकायत दर्ज करार्ईं। उनका कहना था कि वह एक जिम में ट्रेनर हैं, बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने थीं। अगर ज्यादा चोट लग जाती तो मेरा कॅरियर बर्बाद हो जाता । पुलिस ने कार नंबर (एमपी04सीबी9412) के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कार किसी रोहित के नाम पर दर्ज है। वह रोहित नगर का रहने वाला है।
सड़क पर कार का गेट खोला, पीछे से आ रही बाइक सवार जिम ट्रेनर टकराकर घायल
• ANWAR KHAN