ग्वालियर । रेलवे में पेंट्रीकार का ठेका दिलाने का लालच देकर 4 युवक एक पीएचई के ठेकेदार से 18 लाख रुपये ठग ले गए। घटना सितंबर 2017 से अभी तक डीडी नगर महाराजपुरा की है। जब काम नहीं मिला और ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर उसे धमकाया गया। घटना की शिकायत महाराजपुरा थाना में की गई है। पुलिस ने जांच के बाद ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। महाराजपुरा के डीडी नगर निवासी राजेन्द्र सिंह (50) पुत्र इन्द्रजीत सिंह भदौरिया ठेकेदार हैं। उनके पीएचई में ठेके चल रहे हैं। पुष्कर कॉलोनी निवासी राजेन्द्र अवधेश सिंह भदौरिया उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं और पारिवारिक मित्र हैं। घर पर भी आना-जाना है। सितंबर 2017 में अवधेश को बताया कि वह उसे रेलवे में पेंट्रीकार का ठेका दिला देंगे। साथ ही बताया एक राउंड पर 10 से 15 हजार रुपये का फायदा होता है। इस पर ठेकेदार तैयार हो गया। इसके बाद अवधेश ने उनकी मुलाकात राजेश, प्रकाश कुमार और मुकेश से कराते हुए बताया कि इनके पास भी रेलवे के ठेके हैं। इनकी मदद से ही उसका काम होगा। ठेका कराने से पहले 18 लाख रुपये खाते में जमा कराने के लिए कहा। ठेकेदार ने वह भी करा दिए। पर इसके बाद वह पेंट्रीकार का ठेका के लिए वह लगातार चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनका ठेका नहीं हुआ। रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने धमकाना शुरू कर दिया। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत महाराजपुरा थाना में की है। पुलिस ने जांच के बाद ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
इन खातों में गया कैशः ठगी के शिकार ठेकेदार ने बताया कि उनसे लिया रुपया सिंह कैटर्स एंड वेंडर्स नई दिल्ली, ओम साईं कैटर्स एंड वेंडर्स पहाड़गंज दिल्ली के खातों में गया है। 5 बार में 18 लाख रुपए जमा किए गए हैं।